किसानों को महज 20 रुपये में मिलेगा सब्जी का उन्नत बीज, उद्यान विभाग की पहल
चंदौली। धान के कटोरे में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग ने कमर कस ली है। विभआग की ओर से इस बार सब्जी की खेती करने वाले किसानों को मात्र 20 रुपये में उन्नत प्रजाति का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हें उन्नत बीज के लिए बीज भंडारों के चक्कर नहीं काटने होंगे। विभाग की पहल से किसान बेहतर उत्पादन कर अधिक आय कर सकते हैं।
6600 किसानों में बीज वितरण का लक्ष्य
जिले में 6600 किसानों में बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। ब्लाकों में तैनात उद्यान निरीक्षकों को किसानों में सब्जी मिनी किट वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिला उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव की मानें तो सब्जियों के बीज काफी उन्नत प्रजाति के हैं। इसकी खेती से किसानों को अधिक उत्पादन मिलेगा।
मिनी किट में मौजूद सब्जियों के बीज
उद्यान विभाग के द्वारा किसानों को मात्र 20 रुपये में सब्जियों के मिनी पैकेट दिए जा रहे है। जिसमें मिर्च, पालक, बैंगन, धनिया, लौकी, टमाटर, बींस, मूली, भिंडी, गोभी, खीरा के बीच उपलब्ध होंगे। उद्यान अधिकारी ने बताया कि मिनी किट का वितरण फिलहाल जिले के नौ विकासखंड स्तर पर प्रभारियों के द्वारा किया जा रहा है। अगर किसान इच्छुक हैं तो खंड विकास प्रभारियों के माध्यम से संपर्क करके सब्जी बीज के मिनी किट प्राप्त कर सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।