भ्रष्टाचार के आरोप में डिप्टी आरएमओ समेत छह पर एफआईआर, अधिवक्ताओं के चक्काजाम के बाद हरकत में आई पुलिस

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धान खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप में सदर कोतवाली में डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव समेत चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिवक्ताओं के आंदोलन के बाद पुलिस हरकत में आई। जिलास्तरीय अधिकारी के खिलाफ एफआईआर से प्रशासनिक अमले में खलबली मची है। पुलिस ने मामले की विवेचना कर आगे की कार्रवाई की बात कही है। 

पड़या निवासी अमित कुमार सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 29 दिसंबर को धान बेचने के संबंध में बात करने के लिए नवीन मंडी गए थे। हमारे साथी संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे। धान बेचने के बाद अंगूठा लगवाने के लिए कहा। इस पर डिप्टी आरएमओ ने कहा कि अंगूठा ऐसे नहीं लगता है। इसके लिए 20 हजार रुपये देने होंगे। इससे इनकार करने पर कर्मचारियों के साथ मिलकर धक्का देकर हम लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया गया। वहीं रुपये और मोबाइल छीन लिए गए। मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए धान पर मोबाइल फेंक दिया। बताया कि इसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी। जिले के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने डिप्टी आरएमओ के साथ ही मृदुल उपाध्याय, सौरभ श्रीवास्तव, विकास व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि डिप्टी आरएमओ समेत चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story