सीसीटीवी कैमरे से नामांकन प्रक्रिया की होगी निगरानी, डीएम ने कलेक्ट्रेट में तैयारी का लिया जायजा
चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी कलेक्ट्रेट में चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को इसका जायजा लिया। उन्होंने नामांकन स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम कराने व सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल पर सुरक्षा व सफाई व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। बैरिकेडिंग कराकर प्रत्याशियों के साथ आने वाली समर्थकों की भीड़ को दूर ही रोक दिया जाएगा। प्रत्याशी व प्रस्ताव को ही अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर नामांकन स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। जगह-जगह प्वाइंट चिह्नित कर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए। प्रत्याशियों का नामांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। इसलिए नामांकन कक्ष के अंदर व बाहर कैमरे लगवाए जाएं। पल-पल की गतिविधियों को कैमरे में कैद किया जाए। कहा कि नामांकन स्थल पर कोरोना से बचाव के लिए भी मुकम्मल इंतजाम होने चाहिए। विभागीय अधिकारी-कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाएं। इसमें किसी तरह की चूक अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, सदर एसडीएम अविनाश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।