सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाचार्य को दी गई भावभीनी विदाई, वक्ता बोले, हमेशा याद रहेगा कार्यकाल 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. रामचंद्र शुक्ल गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। शिक्षकों ने उन्हें अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उनके एक दशक से अधिक समय के कार्यकाल की चर्चा की गई। 

डा. रामचंद्र शुक्ल का कार्यकाल महेंद्रा में काफी लंबा रहा। इस दौरान विद्यालय ने जिले के आदर्श विद्यालय के रूप में अपनी छवि बनाई। उन्होंने कालेज को आगे बढ़ाने की दिशा में अथक प्रयास किया। इसका लाभ छात्र-छात्राओं को भी मिला। वक्ताओं ने कहा कि डा. शुक्ल ने अपने कार्यकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किए। उन्हें भूला पाना संभव नहीं है। उनके द्वारा स्थापित आदर्शों पर विद्यालय को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। अंत में शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। 

 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story