बिजली विभाग ने की छापेमारी, कटियामारी करते पकड़े जाने पर आटा चक्की और पोल्ट्री फार्म संचालकों पर मुकदमा

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ और बकाए बिल की वसूली के लिए विभाग सतर्क हो गया है। विजिलेंस व विभाग की टीम ने धीना क्षेत्र के सिकठा गांव में गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान आटा चक्की और तीन पोल्ट्री फार्म संचालक बगैर कनेक्शन बिजली का इस्तेमाल करते पकड़े गए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं एक बकाएदार का कनेक्शन काट दिया गया। कार्रवाई से कटियामारी करने वालों में खलबली मची रही। 

छापेमारी के दौरान आटा चक्की संचालक बगैर कनेक्शन 58 एचपी और मुर्गी फार्म संचालक छह-छह एचपी तक की बिजली चोरी करते पकड़े गए। चारों के खिलाफ 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। बिजली बिल बकाएदार का विद्युत विच्छेदन करने के साथ 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर विभाग अगली कार्रवाही में जुट गया। एसडीओ जनमेजय साहू ने बताया कि विभाग की ओर से अभियान चलाकर जांच की जा रही है। इस दौरान बिजली चोरी करते पकड़े जाने अथवा बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम में विजिलेंस प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता, विजिलेंस एसडीओ एसपी पटेल, अवर अभियंता केके मौर्य, अवर अभियंता अजय कुमार, कमलेश कुमार, सिंटू रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story