स्ट्रांग रूम में जमा हुई ईवीएम, 10 को 43 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
चंदौली। विधानसभा के लिए आखिरी चरण में जिले में होने वाला मतदान सोमवार को सकुशल संपन्न हो गया। पीठासीन अधिकारियों की ओर से ईवीएम को मुख्यालय के नवीन कृषि मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा कराया। सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। 10 मार्च की सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी। चारों विधानसभा से कुल 43 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इससे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धुकधुई बढ़ गई है।
मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई। चकिया विधानसभा में शाम चार बजे तो मुगलसराय, सकलडीहा व सैयदराजा में छह बजे तक मतदान चला। मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारियों ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम को सील किया। निर्धारित वाहनों से पोलिंग पार्टियां मुख्यालय पहुंची। यहां स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराया। ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। 10 मार्च की सुबह प्रत्याशी व उनके मतगणना अभिकर्ताओं की मौजदूगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा। ईवीएम को मतगणना कक्ष में लाकर वोटों की गिनती की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।