विकास भवन सभागार से कार्मिकों को आज भी बटेंगी ड्यूटी, दूसरे चरण का होगा प्रशिक्षण
चंदौली। मतदान कार्मिकों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए ड्यूटी का वितरण किया जा रहा है। छुट्टी के दिन रविवार को भी विकास भवन खुला रहेगा। विकास भवन सभागार से कार्मिकों को प्रशिक्षण ड्यूटी वितरित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी व कार्मिक प्रभारी अजितेंद्र नारायण ने कार्मिकों शीघ्र ड्यूटी प्राप्त करने का निर्देश दिया है। निर्वाचन ड्यूटी से भागने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
जिले में अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होगा। १६९४ बूथों पर मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले में सात हजार से अधिक मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्मिकों के पहले चरण का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण के प्रशिक्षण की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। इसके लिए विकास भवन से कार्मिकों को ड्यूटी पत्र दिया जा रहा है। सीडीओ ने बताया कि रविवार को भी विकास भवन सभागार में ड्यूटी का वितरण होगा। कार्मिक समय से उपस्थित होकर ड्यूटी प्राप्त कर लें। निर्वाचन ड्यूटी से भागने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।