अज्ञात कारणों से सिवान में लगी आग, 15 बीघा फसल जली, अफसरों के देर से पहुंचने से काश्तकार दिखे नाराज 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में मंगलवार को अगलगी की दो अलग-अलग घटनाओं में गेहूं, चना, मटर की लगभग 15 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। अलीनगर थाना के गौसपुर में 10 बीघा गेहूं जल गया। वहीं नौगढ़ के धोबही गांव में पांच बीघा गेहूं, चना व मटर की फसल जल गई। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड नहीं आया। वहीं अधिकारी भी देर से मौके पर पहुंचे। इससे किसानों में नाराजगी दिखी। 

मंगलवार की दोपहर गौसपुर गांव के सिवान में धुआं उठता देख अनहोनी की आशंका से ग्रसित किसान भागकर मौके पर पहुंचे। तेज हवा के साथ आग की ऊंची लपटों के चलते किसान बेबस हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम नहीं आई। काश्तकारों ने किसी तरह साहस कर पानी डालकर आग पर काबू पाया, तब तक 10 बीघा गेहूं जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की घटना में आधा दर्जन किसानों की फसल जली है। तहसीलदार सतीश कुमार राजस्व टीम के साथ सर्वे के लिए गांव में पहुंचे। उनके साथ नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक जेपी सिंह और लेखपाल रामप्यारे मौजूद रहे। अधिकारियों के देर से पहुंचने से ग्रामीण नाराज दिखे। राजस्व विभाग की टीम क्षति का आंकलन किया। इसके अनुसार किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिलाया। उधर नौगढ़ के धोबही गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे चार बीघा गेहूं, दो विस्वा मटर, पांच विस्वा चना व दो बीघा पुआल जलकर नष्ट हो गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story