नशे में धुत मनबढ़ युवकों ने पेट्रोल छिड़क कर फूंक दी जीप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नशे में धुत मनबढ़ युवकों ने सोमवार की रात नौगढ़ के गहिला बाबा मंदिर में जमकर उत्पात मचाया। मंदिर में भजन-कीर्तन में आए श्रद्धालुओं के साथ बदसलूकी और उनकी पिटाई की। इसके बाद मंदिर के बाद खड़ी जीप पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है। 

सोनभद्र जिले के बट बंतरा गांव निवासी अशोक सिंह ने मंगलवार को नौगढ़ थाने में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि गहिला संघार बीर मंदिर परिसर में सोमवार को अखंड हरिकीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान लगभग डेढ़ दर्जन युवक पहुंचे। शराब के नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। आयोजन में व्यवधान डालने की कोशिश की। श्रद्धालुओं ने जब इसका विरोध किया तो मनबढ़ युवकों ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई की। इसके बाद भी मनबढ़ युवक नहीं मानें और मंदिर के बाहर खड़ी जीप पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे जीप धू-धूकर जल गई। घटना के बाद  मौके पर अफरातफरी मच गई। अगलगी की घटना में जीप के पहिए, परदा, छतरी जलकर नष्ट हो गए। आरोप लगाया कि मनबढ़ पशु तस्करी में संलिप्त हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story