नशे में टीटीई ने यात्रियों से उलझा, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोका, शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

पीडीडीयूनगर (चंदौली)। दिल्ली से अलीपुरद्वार जा रही 15484 महानंदा एक्स।प्रेस में मंगलवार की देर रात स्थानीय स्टेशन पर हंगामा हो गया। ट्रेन में टीटीई और यात्रियों में विवाद हो गया। यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दी। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची और टीटीई को हिरासत में लेकर थाने ले आई। टीटीई के व्यवहार से यात्रियों में काफी नाराजगी दिखी। 

डाउन महानंदा एक्सप्रेस रात 10:40 बजे पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म दो पर आई। इसके बाद अपने निर्धारित समय 22:50 पर खुली, तभी एसीपी होने से रुक गई। बोगी में एसीपी होने की बात सुनकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पीडीडीयू के अधिकारियों में खलबली मच गई। ड्यूटी स्टाफ की मदद से सतर्कता पूर्वक देखा गया तो पता चला कि ट्रेन के कोच से प्रेशर निकल रहा था। उसी से यात्रियों व बरौनी के टीटीई राजीव सिंह से कहासुनी चल रही थी। थोड़ी देर बाद टीटीई यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने लगा। मामला बढ़ता देख जीआरपी भी मौके पर आ गई। जीआरपी ने तत्काल टीटीई को हिरासत में लिया और जीआरपी थाने ले आई। टीटीई मेडिकल कराया गया तो वह नशे की हालत में पाया गया। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया। हालांकि कुछ देर बाद टीटीई को जमानत मिल गई। जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि महानंदा एक्सप्रेस में यात्रियों व टीटीई में कहासुनी हुई। इस पर टीटीई ने यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। टीटीई नशे की हालत में था। मेडिकल मुआयना कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story