डा. ओंकार राय बने स्टार्टअप ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली/वाराणसी। भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इकाई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के पूर्व महानिदेशक (डीजी) डा. ओंकार राय ने ‘स्टार्टअप ओडिशा’ के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। ओडिशा राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए ओडिशा सरकार की एमएसएमई विभाग की राज्य एजेंसी है। डा. राय ने वाराणसी के बीएचयू से सांख्यिकी में पीएचडी की है।

  

2016 के बाद से स्टार्टअप ओडिशा इस पहल के तहत 1200 से अधिक स्टार्टअप, 21 इनक्यूबेटर, 75 एंटरप्रेन्योरशिप सेल को मान्यता देकर इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने और देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हाल ही में, स्टार्टअप ओडिशा एक विश्व स्तरीय इनक्यूबेशन सेंटर (ओ-हब) के साथ आया है, जिसमें ओडिशा राज्य के भीतर अत्याधुनिक, प्लग-एन-प्ले इन्क्यूबेट, स्टार्टअप में तेजी लाने और स्टार्ट-अप गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक, प्लग-एन-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है। विकास आयुक्त, विशेष आर्थिक क्षेत्र, वाराणसी के रूप में डा. राय ने सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क के विकास के लिए अपनी तरह का पहला केंद्र स्थापित किया था। डा. ओंकार राय ने अपनी प्रोफेशनल यात्रा में कई मुकाम हासिल करते हुए शानदार उदाहरण के साथ अनेक मील के पत्थर स्थापित किए हैं। अपने कुशल नेतृत्व एवं बेहतरीन प्रबंधन के कारण, चलती आ रही है परिपाटी को ख़त्म करने के साथ ही कई नई रचनात्मक पहल की। एसटीपीआई के महानिदेशक के रूप में शीर्ष स्तर पर सरकार और उद्योग के साथ काम करने का अनुभव और नीति निर्माण में उनकी विशेषज्ञता है, जिसके कारण उन्हें स्टार्ट-अप ओडिशा प्रोग्राम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story