चंदौली के सैयदराजा निवासी डा. आनंद को अमेरिका का प्रतिष्ठित फेलोशिप, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में कार्बोहाइड्रेट पर करेंगे रिसर्च

Anand
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के सैयदराजा नग९र निवासी डा. आनंद कुमार अग्रहरि को प्रतिष्ठित इंडो-यूएस फैलोशिप मिली है। इस फैलोशिप को पाने के लिए देश के कई नामी शोध संस्थानों व विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन बीएचयू में अध्ययनरत रसायन विभाग के शोधार्थी डा. आनंद को इसके चुना गया। अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने उन्हें यह फेलोशिप रिसर्च को आगे बढ़ाने के लिए दी है। वे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के रसायन विभाग के प्रोफेसर जी. चेन के निर्देशन में कार्बोहाइड्रेट की क्रियाविधि पर शोध करेंगे।

सैयदराजा निवासी आनंद के पिता लाला प्रसाद अग्रहरि व्यवसायी और मां गृहणी हैं। आनन्द ने बीएससी एमएससी और पीएचडी काशी हिन्दू विश्विद्यालय से किया है। आनंद शुरू से ही पढ़ने में मेधावी छात्र रहे। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की तरफ से यह प्रतिष्ठित फेलोशिप एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके सुपरवाइजर रसायन विज्ञान के प्रोफेसर विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि आनंद को फैलोशिप प्राप्त होने पर अन्य शोधार्थियों का मनोबल बढ़ेगा। वे अच्छा कार्य करने को प्रेरित होंगे। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ माता-पिता गदगद हैं, बल्कि नगरवासियों में भी हर्ष व्याप्त है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story