मुफ्त मिलेगी दोना-पत्तल मेकिंग मशीन, 15 मई तक करें आवेदन
चंदौली। खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पात्रों को मुफ्त दोना-पत्तल मेकिंग मशीन वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ईच्छुक अभ्यर्थियों को 15 मई तक जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा। प्रथम आवक प्रथम पावक के मानक के अनुसार मशीन का वितरण किया जाएगा।
जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग की ओर से पात्रों को दोना-पत्तल मेकिंग मशीन वितरित की जाएगी। इसके लिए उन्हें कोई धनराशि नहीं देनी होगी। ईच्छुक अभ्यर्थियों को 15 मई तक खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रधान की ओर से निर्गत निवास प्रमाण संस्तुति पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्र, बायोडाटा, नाम, पिता-पति का नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदनों के अनुसार पात्रों का सत्यापन किया जाएगा। प्रथम आवक, प्रथम पावक के अनुसार ही मशीन का वितरण किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।