दो व तीन मार्च को दिव्यांग और अशक्त मतदाता करेंगे मतदान, घर-घर जाएंगी पोलिंग पार्टियां
चंदौली। दिव्यांग व अशक्त मतदाता दो व तीन मार्च को घर बैठे पोस्टल बैलेट के जरिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देंगे। पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर मतदान कराएंगी। इसके लिए जिले की चारों विधानसभा में कुल 13 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक में इसको लेकर जरूरी निर्देश दिए।
जिले की चारों विधानसभाओं में 226 अशक्त मतदाता चिह्नित किए गए हैं। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 153 व 73 दिव्यांग मतदाता हैं। मुगलसराय विधानसभा में कुल 79 मतदाता हैं। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 69 व 10 दिव्यांग मतदाता हैं। सकलडीहा में कुल तीन मतदाता हैं। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के एक व दो दिव्यांग हैं। सैयदराजा में कुल 63 मतदाता हैं। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 37 व 26 दिव्यांग वोटर हैं। चकिया में कुल 81 मतदाता हैं। इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 46 तथा 35 दिव्यांग मतदाता हैं। इन मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान के लिए आवेदन किया है। दो व तीन मार्च को उनका मतदान कराया जाएगा। इसके लिए सकलडीहा विधानसभा में एक टीम, शेष तीन विधानसभाओं में चार-चार टीमें गठित की गई हैं। पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय के साथ माइक्रो आब्जर्वर भी रहेंगे। बीएलओ के जरिए मतदाताओं को पहले ही सूचना दी जाएगी। मतदान की पारदर्शिता के लिए प्रत्याशी अपने अभिकर्ता भी नियुक्त करा सकते हैं। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देशानुसार मतदान को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ व प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण सभी विधानसभा के आरओ व एआरओ के साथ अन्य अफसर मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।