संचारी रोग से मुक्त होगा जनपद, 11 विभाग चलाएंगे संयुक्त अभियान, घर-घर जाकर चिह्नित किए जाएंगे मरीज
चंदौली। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत शनिवार से हुई। एक माह तक चलने वाले अभियान के दौरान सफाई को लेकर अभियान चलेगा। वहीं घर-घर जाकर मच्छरजनित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की पहचान की जाएगी। अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी 11 विभागों को सौंपी गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सदर ब्लाक में अभियान के शुभारंभ के अवसर पर शासन की मंशा से अवगत कराया। साथ ही विभागाध्यक्षों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में मच्छरजनित बीमारियों व संचारी रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में शासन की मंशा के अनुरूप जिले में एक माह तक अभियान चलेगा। अभियान की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सभी विभागों को कार्ययोजना बनाकर अमल करने को कहा गया है। एक माह तक चलने वाले अभियान में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। गांवों व नगरीय इलाकों में गंदगी व झाड़ियों की कटाई कराई जाएगी। इसके अलावा मच्छरों की रोकथाम के लिए फागिंग कराई जाएगी। अस्पतालों में दवा व चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मरीजों को चिह्नित करेगी। उनके इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही दवा का भी वितरण होगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मरीजों को चिह्नित करेगी। उन्हें दवा व उचित चिकित्सकीय परामर्श दी जाएगी। मच्छरों की रोकथाम के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पंचायती राज विभाग व नगरीय निकायों को सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार शिक्षा व कृषि विभाग लोगों को जागरूक करेंगे। उद्यान विभाग की ओर से मच्छररोधी पौधे लगवाए जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।