यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पांच जोन व 14 सेक्टर में बंटा जिला, मजिस्ट्रेटों को नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी
चंदौली। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को पांच जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। इस दौरान मजिस्ट्रेटों को पूरी सतर्कता बरतने और लगातार चक्रमण करते रहने का निर्देश दिया। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होने कहा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ वायस रिकार्डर होना चाहिए। केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, पंखा, प्रकाश, शौचालय व साफ- सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की त्रिस्तरीय निगरानी व्यवस्था रहेगी। केंद्रों पर ड्यूटीरत किसी भी अधिकारी, केंद्र व्यस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य के पास एंड्रायड मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए। केंद्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा के दिन बंद रहेगी। बोले, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एंव स्टेटिक मजिस्ट्रेट की है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कमी या शिकायत मिली तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई होगी। किसी भी दशा में परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग न हो तथा परीक्षाएं प्रत्येक दशा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना अफसरों की जिम्मेदारी है।
94 केंद्रों पर 59721 परीक्षाथी पंजीकृत
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 59721 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें हाई स्कूल में 32558 तथा इंटर में 27163 परीक्षाथी है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 94 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पांच जोनल व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अवाला आकस्मिक निरीक्षण के लिए सचल दल भी गठित किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात:8 बजे से 11:15 बजे तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संपन्न होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।