जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान की तैयारी की समीक्षा की, अधिकारियों से बोले, समय से पूरा कर लें चुनाव संबंधी कार्य

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्धारित समस्त प्रबंध टाइमलाइन के अनुसार प्रत्येक दशा में कर लिए जाएं। विधानसभावार आरक्षित ईवीएम का स्थान, मास्टर ट्रेनर, तकनीकि कार्मिकों/इंजीनियर्स का तैनाती समय से सुनिश्चित की जाए। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व पोलिंग पार्टियों के लिए वाहनों की समय से उपलब्धता रहे।। एसएसटी  एवं एफएसटी  की टीमें विशेष रूप से सक्रिय रहें।  कैश, गिफ्ट एवं लीकर वितरण पर सतर्क नजर रखें। कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त आवश्यक प्रबंध कोविड हेल्फडेस्क, बूथों पर व्हीलचेयर एवं ट्राई साइकिल की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने एआरटीओ को समुचित ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए। बोले, रूट चार्ट के अनुसार पोलिंग पार्टियां बूथों पर भेजी जाएंगी। वाहन पार्किंग स्थलो पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बोले, निर्वाचन का कार्य बेहद महत्वपूर्ण होता है। सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व निष्पक्षता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ पीपी मीणा, मुख्य कोषाधिकारी पवन द्विवेदी के साथ समस्त आरओ व एआरओ मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story