जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्कूल, कालेज व अर्धसरकारी भवनों का किया अधिग्रहण, यहां बने हैं मतदेय स्थल 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी केंद्र व अर्ध सरकारी भवनों के अधिग्रहण का आदेश दिया है। इन भवनों में विधानसभा चुनाव के लिए बूथ बनाए गए हैं। ऐसे में चार से नौ मार्च तक भवन जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन रहेंगे। उन्होंने प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व संस्था प्रमुखों को संबंधित तहसीलदार के प्रतिनिधि को भवन हैंडओवर करने के निर्देश दिए हैं। 

जिले में विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 925 मतदान केंद्र व 1694 बूथ बनाए गए हैं। स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर बनाए गए इन बूथों पर सात मार्च को मतदान होगा। इसके एक दिन पूर्व छह मार्च को ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएंगी। इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी केंद्र व अर्धशासकीय भवनों को चार से नौ मार्च तक अधिग्रहित करने की कार्रवाई की है। उक्त भवन के साथ फर्नीचर समेत अन्य संसाधन अधिग्रहण की अवधि तक डीएम के अधीन रहेंगे। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों व संस्थान प्रमुखों को निर्देशित किया है कि संबंधित तहसीलदार के प्रतिनिधि को भवनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की आनाकानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पोलिंग पार्टी के सदस्यों को किसी का आतिथ्य स्वीकार न करने का आदेश दिया गया है। स्कूल में एमडीएम बनाने वाली रसोइयां खाना पकाकर पोलिंग पार्टी के सदस्यों को खिलाएंगी। किसी भी स्थिति में मतदान कार्मिकों व सुरक्षाकर्मियों को बूथ छोड़कर कही दूसरे स्थान पर भ्रमण करने की इजाजत नहीं होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story