कार्मिकों को बताई सामान्य निर्वाचन व ईवीएम की बारीकियां, अनुपस्थित 18 कार्मिकों पर होगा मुकदमा 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में शुक्रवार को मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस दौरान प्रशिक्षकों ने कार्मिकों को सामान्य निर्वाचन व ईवीएम की बारीकियां बताईं। दोनों पालियों की ट्रेनिंग के दौरान 18 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गैरहाजिर कार्मिकों के दो मार्च तक प्रशिक्षण न प्राप्त करने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। 

कार्मिकों का प्रशिक्षण सुबह की प्रथम पाली में पार्टी संख्या 362 से 542 तक एवं द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 543 से 723 तक हुआ। इसमें पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कार्मिक शामिल हुए। उन्हे ईबीएम मशीन एवं मतदान प्रक्रिया की विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। अफसरों ने बताया कि यदि मतदान के दौरान किन्ही कारणों से ईवीएम में यदि कोई खराबी आती है तो घबराए नहीं बल्कि अपने सेक्टर, जोनल या रिटर्निंग अफसर को सूचना दें। प्रशिक्षण के दौरान कुल 18 कार्मिक अनुपस्थित रहें।  

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story