विक्षिप्त युवक ने तोड़ी सरस्वती प्रतिमा, घटना से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ मुगलचक में शनिवार को विक्षिप्त युवक ने पंडाल में स्थापित सरस्वती प्रतिमा तोड़ दी। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। नाराज लोगों ने पचफेड़वा के पास जीटी रोड पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मुगलसराय एसडीएम मनोज पाठक, विधायक साधना सिंह और सीओ अनिल राय पहुंच गए। अधिकारियों व विधायक ने समझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद लोग शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया। 

मुगलचक में पूजा समिति की ओर से बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। जीटी रोड के किनारे पंडाल में प्रतिमा स्थापित कराई गई थी।  अचानक वार्ड निवासी चंदू अली नामक युवक पंडाल में पहुंचा और सरस्वती प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर वहां से फरार हो गया। इसकी जानकारी पूजा समिति के सदस्यों और अन्य लोगों को हुई तो आक्रोशित हो गए। मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोग जीटी रोड पर धरना पर बैठ गए। इससे सड़क के दोनों लेन पर लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद आननफानन में एसडीएम व सीओ के साथ ही विधायक भी पहुंच गईं। पुलिस ने तत्काल दूसरी प्रतिमा मंगाकर स्थापित करने का आश्वासन दिया,  लेकिन लोग चक्काजाम समाप्त करने के लिए तैयार नहीं थे। विधायक के समझाने के बाद ग्रामीण मानें। उन्होंने आरोपित के साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया। लोगों के अनुसार आरोपित दिमागी तौर पर विक्षिप्त है। मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर मुगलसराय कोतवाल बृजेशचंद तिवारी, अलीनगर एसओ विनय प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जाम की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस को यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में एक घंटे का समय लगा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story