डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल व निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का लिया जायजा, जनऔषधि केंद्र पर दवाइयों की कमी पर जताई नाराजगी, सीएम को डिमांड भेजने के निर्देश 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शनिवार को जिला अस्पताल व सैयदराजा के नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता देखी। साथ ही जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में दवाइयों की कमी पर सीएम को तत्काल डिमांड भेजने के निर्देश दिए। हिदायत दी कि चिकित्सकों की ओर से यदि बाहर की दवा लिखने की शिकायत मिली तो संबंधित की खैर नहीं। 

Chandauli

डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल में वार्ड व जनऔषधि केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान मरीजों व उनके तीमारदारों से पूछताछ की। वहीं जनऔषधि केंद्र में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में बाहर की दवा न लिखें। वहीं वही दवा लिखे जो जनऔषधि केंद्र में मौजूद हो। कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीबों को सस्ता व बेहतर इलाज मिले। इसलिए चिकित्सक बाहर की दवा कदापि न लिखें। उन्होंने मेडिकल कालेज का निर्माण तय समयसीमा के अंदर पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद डिप्टी सीएम ने सिकरी में जनचौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उनसे पेंशन, आवास, राशन वितरण, स्वच्छ शौचालय आदि योजनाओं के बारे में पूछ कर भौतिक स्तर पर किये गए कार्यो की जानकारी ली। जन चौपाल के दौरान ग्राम सभा में हैंडपंपों की स्थिति, मनरेगा में मिलने वाले कार्य एवं मजदूरी भुगतान आदि के विषय में उपस्थित लोगों से पूछकर पुष्टि की। ग्राम सभा में कराए गए कार्यों के विषय में संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। इस दौरान विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story