डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों की प्रगति का जाना हाल, बोले, बारिश से पहले सड़कों को करें गड्ढामुक्त, पात्रों को योजनाओं का मिले लाभ 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों व सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं के प्रगति के बारे में चर्चा की। अफसरों को हिदायत दी कि जनकल्याणकारी योजनाओं का हाल हर हाल में पात्रों को मिलना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के हित में तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण की गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए। बारिश से पहले जिले की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर लें। उच्चाधिकारी जिले में पेयजल, बिजली, सड़क, स्कूल व अस्पतालों की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा करें। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, वृद्धा पेंशन इत्यादि से सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने पर जोर दिया। उन्होंने अतिपिछड़े जिले में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। साथ ही सीएमओ डा. वाईके राय को निर्देशित किया कि जल्द सभी पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। डिप्टी सीएम बोले, गर्मी के दिनों में पेयजल की किल्लत कदापि नहीं होनी चाहिए। हैंडपंपों के रिबोर की प्रक्रिया पूरी की जाए। हैंडपंप खराब होने की सूचना मिलने पर 24 घंटे के अंदर प्रत्येक दशा में दुरूस्त कराया जाए। हर घर नल से जल योजना पर तेजी से कार्य करते हुए निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं को समय से पूरा करें। उन्होंने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के नामांकन, ड्रेस, जूता-मोजा व निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के विषय में जानकारी ली। कहा कि बच्चों को समय से ड्रेस, मोजा जूता, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आइजी के सत्यनारायण, डीएम संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल, विधायक सुशील सिंह, कैलाश खरवार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण रहे। 


जरखोर प्रधान से बात कर जाना हाल 
डिप्टी सीएम ने बैठक के दौरान ग्राम सभा जरखोर की पाइप पेयजल योजना के विषय में फोन पर ग्राम प्रधान से बात कर हकीकत जानी। पाइप पेयजल योजना से सप्लाई बाधित होने पर डीएम व सीडीओ को अविलंब ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story