नहर में उतराया मिला युवक का शव, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
चंदौली। बलुआ थाना के खोनपुर गांव के समीप शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक का शव नहर में उतराया मिला। इससे सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीण शुक्रवार की सुबह रानेपुर के भलेहटा ही ओर जा रही नहर की तरफ गए तो युवक का उतराया शव देखकर सन्न रह गए। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस को भी खबर कर दी। थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आस-पास के ग्रामीणों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चल सका। प्रतीप होता है कि किसी बाहरी व्यक्ति का शव है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।