सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना के गोधना चौराहे के समीप शनिवार की भोर में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। 

अलीनगर थाना के नदेसर गांव निवासी सुनील बिंद (30) पत्नी मीना देवी के साथ मनोहरपुर स्थित ससुराल में रहता था। शुक्रवार के दिन होली के दिन दोस्तों के साथ नौबतपुर गया हुआ था। इसी बीच उसे फोनकर पत्नी के करेंट लगने की सूचना दी गई। इस पर साथियों को छोड़कर बाइक से घर के लिए निकल गया। हालांकि देर रात तक घर नहीं पहुंचा। शनिवार की भोर में पुलिस गश्त पर निकली को सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस से घटना की जांचकर उचित कार्रवाई की मांग की है। एसओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अधिक शराब पीने की वजह से बाइक दुघर्टना में मौत प्रतीत हो रही है। वैसे, परिजनों की तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story