रस्सी से लटकता मिला युवक का शव, काफी दिनों से लीवर की बीमारी से था परेशान
चंदौली। अलीनगर थाना के लौदा गांव में शनिवार की शाम युवक का शव कमरे में रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवक पिछले काफी दिनों से लीवर की बीमारी से ग्रसित था। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
लौंदा गांव निवासी नंदलाल सेठ का पुत्र विशाल सेठ (३४) काफी दिनों से लीवर की बीमारी से ग्रसित था। उसका इलाज वाराणसी स्थित किसी अस्पताल में चल रहा था। परिजनों के अनुसार करीब चार दिन पहले विशाल ने अपनी पत्नी व दोनों बेटियों को ससुराल छोड़कर आया था। शनिवार की शाम माता-पिता से बातचीत करके खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे देखने के लिए कमरे के अंदर गए तो अवाक रह गए। विशाल का शव रस्सी के सहारे छत की कुंडी से लटकता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना लौंदा पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी प्रेमनारायण सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी व बच्चे घर पर नहीं थे। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक की पत्नी के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।