डीएम ने आनलाइन शिकायत निस्तारण का जाना हाल, अनुपस्थित अफसरों का रोका वेतन, बोले, शिकायतें डिफाल्टर हुई तो कार्रवाई तय 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अधिकारियों की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्ताऱण की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में सुस्ती बरतने वाले विभागाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी। बोले, यदि शिकायतें डिफाल्टर हुईं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। जिन विभागों की शिकायतें पहले से डिफाल्टर की श्रेणी में शामिल हैं, उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराया जाए। उन्होंने मीटिंग में गायब अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई की।  


डीएम ने कहा कि आनलाइन शिकायतों का त्वरित निस्ताऱण सीएम की प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों के निस्ताऱण ही गंभीरता के साथ मानीटरिंग की जाए। अधिकारी आईजीआरएस पर प्राप्त संदर्भों की दैनिक समीक्षा करें। भविष्य में यदि किसी विभाग की शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में पाई गई कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने दफ्तरों में समय से बैठें और जनता की शिकायतें सुनें। उनका फौरन निस्तारण भी कराया जाए। शिकायकर्ता को फोनकर इसका फीडबैक भी लिया जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, डीडी कृषि विजेंद्र कुमार, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story