डीएम ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी का लिया जायजा, मतदान को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। इस दौरान टेबल पर नियुक्त कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली। वहीं कार्मिकों को पारदर्शी तरीके से मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी कार्मिको की है। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाए। मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाए। बताया कि एमएलसी चुनाव के लिए जिले में ब्लाक स्तर पर नौ मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान संपन्न कराया जाएगा। एडीएम उमेश मिश्रा के साथ ही पुलिस विभाग के अफसर मौजूद रहे। उधर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने ब्लाक कार्यालय में बने बूथ का निरीक्षण किया। चुनाव सामग्री की रखरखाव के बारे में जानकारी ली। मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एमएलसी चुनाव में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पंचायत के सभासद व विधायक मतदान करेंगे। बूथ पर 189 मतदाता संबद्ध हैं। इसमे 89 प्रधान, 88 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 11 सभासद व एक विधायक शामिल हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।