डीएम ने मनरेगा ईटरलाकिंग कार्य का लिया जायजा, कमियों को पूरा करने का दिया निर्देश 

 
Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को चहनियां ब्लाक के सेमरा एवं पलिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिनी सचिवालय के निर्माण की गुणवत्ता को परखा। मोटी बालू की जगह महीन बालू का उपयोग किया गया था। प्लास्टर का फीनिशिंग व तराई का काम सही ढंग से नहीं किया गया था। डीएम ने अ्नियमितता पर कार्रवाई के संकेत दिए। 

मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित इंटरलाकिंग मार्ग का ईंट निकलवाकर गुणवत्ता देखी। इंटरलाकिंग मार्ग जगह-जगह बैठ गई थी. इस पर कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए। साथ ही इंटरलाकिंग मार्ग में पीसीसी के जगह केवल ईट की गिट्टी व महीन बालू के मिक्स का प्रयोग किया गया था। निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं रहने पर डीएम ने कहा कि अनियमितता में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आदर्श पंचायत भवन पलिया का निरीक्षण कर नवनिर्मित जनसेवा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द ही इंटरनेट की व्यवस्था कंप्यूटर एवं अन्य उपकरण को स्थापित करते हुए जन सेवा केंद्र संचालित की जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार वंदना मिश्रा समेत अन्य अधिकारी रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story