डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की जानी प्रगति,निर्माण कार्य में लापरवाही पर अभियंता को नोटिस
चंदौली। अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिले में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। नियामताबाद स्थित राजकीय इंटर कालेज के निर्माण में लापरवाही पर अभियंता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने की हिदायत दी। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाए। टाइम लाइन के अनुसार निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति बरकरार रहे। किसी भी स्तर पर शिथिलता या गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बोले, जो परियोजनाएं पूर्ण होने के कगार पर हैं लेकिन धनाभाव के कारण शेष कार्य नहीं हो सका है, उसके लिए शीघ्र पैसा मंगाकर पूरा कराया जाए। किसी भी परियोजना का स्टीमेट रिवाइज करने की नौबत नहीं आनी चाहिए। मानसून सत्र से पहले निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कर लिया जाए। नौगढ़ के गोलाबाद स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का कार्य तेजी से पूर्ण कराकर हैंडओवर कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था यूपी आरएनएसएस पैकफेड के अभियंता को दिए। बंधी प्रखंड के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु अभी तक जमीन चिह्नित न होने पर नाराजगी जताई। तत्काल जमीन चिह्नित कर कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम वाराणसी के अभियंता को दिए। कहा कि विभागीय अधिकारी व कार्यदायी एजेंसियों के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी निर्माणाधीन परियोजनाओं में बाधा न आने पाए। एसपी अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश कुमार, सीएमओ डा. वाईके राय, डीआईओएस डा. वीपी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्या समेत विभागीय अफसर मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।