डीएम ने नीति आयोग के इंडिकेटर्स की प्रगति का जाना हाल, विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का अफसरों को दिया निर्देश 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें नीति आयोग के इंडिकेटर्स की प्रगति व अनटाइड फंड के उपयोग को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विकास कार्यों के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने पर आयोग की ओर से जिले को पुरस्कृत किया गया है। इससे तमाम विकास कार्य कराए जाने हैं। ऐसे में विभागों की ओर से विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर तत्काल प्रेषित करें। इससे उच्च स्तर पर भेजा जाएगा। उच्चाधिकारियों की स्वीकृति के बाद विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में अभी भी जरूरी दवाइयां उपलब्ध नहीं है, वे अविलंब प्रस्ताव बनाकर भेज दें। जिन स्कूलों में अधिक संख्या में बच्चे पंजीकृत हैं। वहां स्मार्ट क्लास चलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। कहा कि सभी संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाएं दो दिनों के अंदर प्रस्ताव भेज दें। नीति आयोग के मानक के अनुरूप सही ढंग से विकास कार्य कराए जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर रम्या, सीएमओ डा. वाईके राय, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, बीएसए सत्येंद्र सिंह आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story