डीएम ने बाढ़ से बचाव की तैयारी परखी, बोले, कटान वाले इलाकों का भ्रमण कर फोटो व वीडियो उपलब्ध कराएं अधिकारी
चंदौली। अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें बाढ़ से बचाव की तैयारी की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने तैयारी के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को बाढ़ कटान व प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर फोटो व वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से जिले में बाढ़ नियंत्रण को लेकर चल रही परियोजनाओं की प्रगति व इस वर्ष बाढ़ नियंत्रण को लेकर बाढ़ से पूर्व की गई तैयारियों की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि चंद्रप्रभा, कर्मनाशा एवं गंगा नदी के कारण जो गांव प्रभावित होते है, उनकी तैयारी शुरू कर दी जाए। ऐसे में समय रहते सारी तैयारियां पूरी हो जाएंगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई व सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि संयुक्त टीम बनाकर ब्लाक क्षेत्रों में सर्वाधिक बाढ़ क्षेत्रों का परीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर कार्य योजना तैयार करें। सभी ब्लाकों में बीडीओ उनके क्षेत्रों में बाढ़ चौकियों व बाढ़ प्रभावितों के शेल्टर आदि की जानकारी कर लें। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि वह नगरीय क्षेत्रों में जलजमाव होने वाले जगहों की जल निकासी के लिए पहले से ही पूरी तैयारी रखें। उन्होंने जनपद, तहसील एवं ग्रामीण स्तरीय समितियों के गठन एवं उनके सक्रियता बढ़ाने को कहा। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।