डीएम ने यूपी-बिहार बार्डर पर परखी सुरक्षा व्यवस्था, हर आने-जावे वाले पर नजर रखने का दिया निर्देश 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है। यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर में भी सीमा पर बैरियर लगाकर निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने रविवार को चेकपोस्ट का जायजा लिया। इस दौरान सीमा से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। ऐसे में पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जाए। अवैध शराब का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मतदाताओं में शराब बांटकर लुभाने वालों पर भी नजर रखी जाए। इसके पूर्व जिला डीएम ने बरहनी ब्लाक के बगही,  नौबतपुर स्थित विद्यालयों में लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति किसी तरह का प्रलोभन देता है अथवा कहीं आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा तो तत्काल सूचित करें। जागरूक युवा अपने मोबाइल में सी-विजिल एप्लिकेशन जरूर अपलोड कर लें। कोई प्रत्याशी अथवा समर्थक शराब,  साड़ी,  पैसा मांगता हो तो तत्काल इसका वीडियो बनाकर एप्लिकेशन पर अपलोड कर दें। उन्होंने महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि आधी आबादी बूथों पर जाकर मतदान जरूर करें। जिले को मतदान प्रतिशत में आगे रखने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story