रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पर डीएम सख्त, अवैध काउंटर चलाने वाले डीलरों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में रसोई गैस की कालाबाजारी पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सख्त रूख अख्तियार किया है। उन्होंने अवैध रूप से वीएलई नियुक्त कर काउंटर से सिलेंडर की बिक्री करने वाले डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके लिए प्रशासनिक व पूर्ति विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर जिले में ऐसे डीलरों की पहचान करेंगे। उनके खिलाफ विभागीय व विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

दरअसल, पिछले दिनों चहनियां क्षेत्र के नैढ़ी गांव में शहीद बाबा मजार के पास आटा चक्की की आड़ में अवैध रूप से रसोई गैस सिलेंडरों की बिक्री की जा रही थी। शिकायत के बाद एसडीएम व आपूर्ति निरीक्षक ने छापेमारी की। तीन दर्जन से अधिक सिलेंडर बरामद किए गए। तीन पूर्ति निरीक्षकों की टीम ने इसकी जांच की तो गैस एजेंसी संचालक की संलिप्तता सामने आई। एजेंसी संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस तरह के मामले संज्ञान में आने पर प्रशासन सख्त हुआ है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ऐसे डीलरों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। 


हर वक्त बड़े हादसे का खतरा 
अवैध रूप से संचालित होने वाले काउंटर पर सिलेंडर की बिक्री की जाती है। हालांकि यहां मानक के अनुरूप सुरक्षा व बचाव के इंतजाम नहीं होते हैं। इससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। अवैध रूप से संचालित होने वाले ऐसे सेंटरों पर किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। इन केंद्रों पर उपभोक्ताओं से निर्धारित से अधिक कीमत भी वसूली जाती है। लोग एजेंसी जाकर सिलेंडर लेने के झंझट से दूर रहने के लिए पैसे भी दे देते हैं। इसकी वजह से अवैध धंधा फल-फूल रहा है। 


नियमों की अनदेखी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 
जिलाधिकारी ने कहा कि मानक के विपरीत संचालित होने वाले गैस एजेंसी डीलरों के काउंटरों के बारे में पता लगाया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story