डीएम ने धानापुर सीएचसी में देखी स्वास्थ्य सुविधाएं, डाक्टरों को ईमानदारी से दायित्व निभाने का दिया निर्देश 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गुरैनी पंप कैनाल का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में सुविधाएं देखीं। वहीं उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन कर चिकित्सकों की उपस्थित जांची। उन्होंने चिकित्सकों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की हिदायत दी। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 


जिलाधिकारी सुबह सवा नौ बजे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर चिकित्सकों की उपस्थिति जांची। इसके बाद उन्होंने आपरेशन कक्ष, पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, आईसीटीसी सेंटर, डाट्स विभाग से संचालित कार्यों की गहनता से जांच की। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। अस्पताल में आने वाले मरीजों का सही ढंग से उपचार किया जाना चाहिए। शासन की प्राथमिकता है कि जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का सही ढंग से लाभ मिले। हिदायत दी कि कोई भी चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवा कदापि न लिखे। इसकी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। कहा कि अस्पताल में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मरीजों को मानक के अनुरूप दवा उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने कोविड वैक्सीन कक्ष का भी अवलोकन किया। टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि क्षय रोग नियंत्रण कक्ष में टाइलिंग, साफ-सफाई का कार्य कराया जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 20 बेड के कोविड सेंटर का भी अवलोकन किया। निर्माण में इस्तेमाल हो रही ईंट, सीमेंट, बालू व लेंटर समेत तकनीकी कार्यों के बारे में जानकारी ली। चेताया कि मानक के अनुरूप निर्माण कार्य होना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

Chandauli
कटान वाले स्थलों के कार्यों के बाबत ली जानकारी 
जिलाधिकारी ने गंगा नदी पर गुरैनी पंप कैनाल के समीप कटान रोकने के लिए चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। इसके बाबत स्थानीय अफसरों से जानकारी ली। उन्होंने गंगा नदी के दाएं तट पर स्थित गुरैनी पंप कैनाल के अपस्ट्रीम व डाउन स्ट्रीम में हो रहे कटान को रोकने के लिए जीओ टेक्सटाइल ट्यूब कटर के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कार्यदाई एजेंसी के प्रतिनिधि को दिए। बोले, श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर मानक के अनुरूप कार्य कराते हुए मानसून से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story