डीएम ने राजस्व वसूली की समीक्षा की, बैठक में अनुपस्थित वाणिज्य कर अधिकारी का रोका वेतन, अफसरों को सही ढंग से काम करने की दी हिदायत  

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कर-करेत्तर की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें डीएम संजीव सिंह ने विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा की। बैठक से गायब रहने पर वाणिज्य कर अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी राजस्व वसूली की नियमित समीक्षा करें। वहीं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते रहें। परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे। खनन विभाग के अफसर को भी राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने दैवीय आपदा के लाभार्थियों को मुआवजा अब तक न दिए जाने पर मंडी सचिव की क्लास लगाई। उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। चेताया कि यदि आगे ऐसी लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई तय है।

कहा कि सभी तहसीलदार बड़े बकाएदारों की सूची बनाकर वसूली करें। उप जिलाधिकारी मत्स्य तालाबों के पट्टों का आवंटन/नवीनीकरण समय से करा लें। लंबित वादों की सुनवाई नियमित रूप से किया जाए। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लंबित दावों का अविलंब निस्तारण सुनिश्चित कराएं। वरासत से संबंधित अविवादित मामलों का अविलंब निस्तारण किया जाए। कहा कि आईजीआरएस सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समय से निस्तारण कराएं। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story