डीएम ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, अधिकारियों को क्रिटिकल व बर्नेबल बूथों पर नजर रखने का दिया निर्देश
चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। ताकि मतदान को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशील बूथों पर लगातार चक्रमण करते रहें। लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए जागरूक किया जाए। लोगों को बताएं कि मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर , ग्लब्स आदि की व्यवस्था रहेगी। इससे लोगों का संदेह दूर होगा। गांवों में सूचना तंत्र को विकसित किया जाए। ग्रामीणों के माध्यम से अवैध शराब के वितरण की सूचना मिल सकती है। लोगों को सी-विजिल एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी जाए। इसके माध्यम से लोग आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में सूचना दी जा सकती है। कहा कि मतदाताओं में विश्वास पैदा करना बेहद जरूरी है। शराब व मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार चेकिंग करें। स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जाए। साथ ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए। उन्होंने जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा व सीओ अनिल राय को नामांकन स्थल का भ्रमण कर बैरिकेडिंग, इंटरनेट, सीसी टीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम अविनाश कुमार समेत विभागीय अधिकारी रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।