डीएम ने चुनाव की तैयारी की समीक्षा की, अफसरों को ईमानदारी से ड्यूटी करने की दी हिदायत

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अफसरों संग बैठक की। कार्मिकों के दूसरे प्रशिक्षण, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से मतदान आदि की तैयारी के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को ईमानदारी के साथ चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्ऱवाई की चेतावनी दी। 

कहा कि मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करके प्रस्तुत करें। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों के मतदान की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। जिले में 80 वर्ष आयु के ऊपर के एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान किए लिए पोस्टल बैलेट की प्रबंध करें। उनके घरों पर पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा। इसमें विधानसभा मुगलसराय से 79, सकलडीहा में 03, सैयदराजा में 63 व चकिया में 82 मतदाता हैं। कहा कि मतदान के दिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी बूथ पर अपने एजेंट तैनात कर सकेंगे। उन्होने चारों विधानसभा सभाओं के लिए नियुक्त प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक के ठहरने तथा कम्प्यूटर सेट ,यूपीएस, सीपीयू, प्रिंटर, नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। बैठक में एडीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आरआर रम्या,  एएसपी सुखराम भारती मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story