डीएम ने की समीक्षा, बोले, पुराने मुकदमों का शीघ्र करें निस्तारण, दोषियों को मिले सजा

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में हुई। इसमें अभियोजन व वादों व अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) के मामलों के निस्तारण की समीक्षा की गई। डीएम संजीव सिंह ने पुराने मुकदमों में त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। ताकि दोषियों को सजा व पीड़ितों को न्याय मिल सके। 

 

डीएम ने लोक अभियोजकों से गैंगस्टर, पाक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति व जनजाति, महिला अपराध अधिनियम, डीएनए टेस्ट समेत सभी कानूनी वादों के निस्तारण व लंबित मामलों पर चर्चा की। उन्होंने सम्मन वारंट समेत अन्य मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। पाक्सो से जुड़े मामलों के साक्ष्य त्वरित गति से इकट्ठा कर गहन पैरवी पर जोर दिया। कहा कि जिले में महिलाओं व बालिकाओं की शिकायतों को पुलिस अधिकारियों की ओर से प्राथमिकता के साथ सुना जाए। उनका पूर्ण रूप से सहयोग किया जाए। महिलाओं और बालकों से संबंधित मामलों में मजबूती से पैरवी होनी चाहिए। इस प्रकार का कोई भी केस लंबित नहीं होना चाहिए। शासन इस मामले में बहुत सख्त है। किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसपी अंकुर अग्रवाल, अधिवक्ता शमशेर बहादुर सिंह, शशिशंकर सिंह, रामअवध यादव, प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र सिंह, एआरटीओ अशोक कुमार यादव समेत समस्त एसओ व अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story