मुद्रा योजना की खराब स्थिति पर डीएम ने बैंकर्स को लगाई फटकार, बोले, सुधार नहीं हुआ तो होगी विभागीय कार्रवाई
चंदौली। डीसीसी व डीएलआरसी की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें बैंकिंग योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। मुद्रा योजना के आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बैंक प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगाई। सुधार न होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीएम ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं के संचालन में बैंक गंभीरता बरतें। बेवजह किसी भी आवेदक की फाइल लंबित नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार, स्टैंड-अप इंडिया, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मुद्रा, बुनकर क्रेडिट कार्ड, बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी),पशुपालन (केसीसी) समेत अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ खाताधारकों को मिलना चाहिए। स्वयं सहायता समूह के महिलाओं की स्वरोजगार ऋण, बैंक खाता खोलने समेत अन्य आवेदन और पीएम स्वनिधि योजना में फाइलें लंबित नहीं होनी चाहिए। कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले में मात्र 4638 किसान ही पंजीकृत हैं। अभियान चलाकर किसानों को इसके लिए जागरूक किया जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, एलडीएम शंकर सामंत, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा रहे।
एफपीओ के कार्यों की करें निगरानी, बिचौलिए न होने पाए हावी
जिलाधिकारी अनुश्रवण समिति की बैठक में एफपीओ के कार्यों व उनकी भूमिका को लेकर अधिकारियों संग चर्चा की। बताया कि सभी नौ ब्लाकों में एफपीओ का गठन किया गया है। इनके कार्यों की निगरानी होनी चाहिए। किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। बिचौलिए किसी भी कीमत पर हावी नहीं होने चाहिए। बताया कि नौगढ़ ब्लाक में सब्जी उत्पादन / बकरी पालन हेतु एक-एक एफपीओ काम कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इनकी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। नियामताबाद ब्लाक में दुग्ध उत्पादन/ प्राकृतिक खेती के लिए एक-एक, शहाबगंज विकास खंड हेतु मत्स्य पालन व औषधि पौधों की खेती को प्रेरित करने लिए हेतु एक-एक, बरहनी में काला चावल के लिए एक, चकिया में सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक एफपीओ काम कर रहा है। किसानों के उत्पादों की बिक्री के लिए मार्केट बनाया जाए। जिले में काला चावल, आदमचीनी, बादशाह भोग आदि उम्दा किस्म के चावल के उत्पादन व इसकी बिक्री के लिए ठोस रणनीति तैयार की जानी चाहिए।
रूलर मार्ट में बिक रहा समूह की महिलाओं का उत्पाद
जिलाधिकारी ने बताया कि समूह की महिलाओं की ओर से निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए जनवरी से ही नियामताबाद ब्लाक में रूलर मार्ट स्थापित किया गया है। महिलाएं इसका बेहतर ढंग से संचालन कर रही हैं। यह एक सही प्लेटफार्म है। इससे महिलाओं के हुनर को सही पहचान और उत्पादों की बेहतर कीमत मिलेगी। अनाज बैंक की स्थापना कर महिलाएं गरीब लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही हैं। सभी एफपीओ के किसानों और सदस्यों को उनके उत्पादन का सही मूल्य देने के लिए मार्केट लिंकेज कराया जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।