समाधान दिवस में फरियादियों से रूबरू हुए डीएम, लापरवाही पर दो लेखपालों को किया निलंबित

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को तहसीलों में किया गया। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी संजीव सिंह सकलडीहा तहसील में फरियादियों से रूबरू हुए। उन्होंने घोर लापरवाही पर धानापुर के जीयनपुर व हिंगुतरगढ़ के लेखपालों को निलंबित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए। हर फरियादी की समस्या सुनकर उसका निस्ताऱण किया जाए। जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाए। पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों के निस्ताऱण में टालमटोल न करें। शिकायतों का नियम सम्मत ढंग से समाधान किया जाए। ब्लाक, तहसील व थानों में आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का समाधान कराए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के भी समयबद्ध तरीके से निस्तारण पर जोर दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में 143 प्रार्थना पत्र प्राप्त आए। इसमें 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, एसडीएम अजय मिश्रा, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे,  उपनिदेशक कृषि विजेंद्र कुमार, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, तहसीलदार वंदना मिश्रा आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story