डीएम ने योजनाओं की जानी प्रगति, बोले, ईमानदारी से काम करें अफसर, पहले स्थान पर पहुंचे जिला 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अधिकारियों को ईमानदारी के साथ काम करने की हिदायत दी। ताकि जनपद मंडल में पहले स्थान पर पहुंचे। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा कि सीएम की प्राथमिकता में शामिल 37 बिंदुओं व 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं पर विशेष ध्यानदें। इन्हें समय से पूरा किया जाए। गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखें। विभागाध्यक्ष अपने- अपने विभागों की योजनाओं में बेहतर कार्य करें।  निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराएं। मानक की अनदेखी किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए। आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल व्यवस्था, फर्नीचर, बिजली, टाइलिंग का कार्य समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। अध्यापकों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित हो। इसके लिए समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करते रहें। निर्मित पंचायत भवन के अलावा निर्माणधीन व जिनके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है, उनकी रिपोर्ट तीन दिनों में प्रस्तुत करें। रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत भवन पर सेक्रेटरी, लेखपाल सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। नहरों को पूरी क्षमता से चलाते हुुएटेल तक पानी पहुंचाया जाए। ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मनरेगा के तहत तालाबों की खोदाई कराने पर जोर दिया। कहा कि गोवंश आश्रय स्थलों में पशुओं की सहूलियत के लिए आवश्यक इंतजाम होने चाहिए। पशुओं के लिए गर्मी से बचाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा, सीएमओ डा. वाईके राय, उपनिदेशक कृषि विजेंद्र कुमार, सीवीओ डा. एके वैश्य, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story