डीएम ने संवेदनशील बूथ पर मतदाताओं संग की बैठक, मतदान व आचार संहिता के अनुपालन को किया जागरूक 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को मुगलसराय विधानसभा के संवेदनशील सतपोखरी और दुलहीपुर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के साथ बैठक की। मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी ली। लोगों से निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान की अपील की। 

उन्होंने कहा कि सभी मतदाता सात मार्च को बूथ पर जाकर ईवीएम का बटन जरूर दबाएं। निष्पक्ष व निर्भिक होकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करें। यदि कोई प्रत्याशी, समर्थक अथवा व्यक्ति किसी तरह का प्रलोभन देता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दें। निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप्लिकेशन लांच किया है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इस एप्लिकेशन को अपलोड कर सकता है। इसके जरिए आचार संहिता उल्लंघन की सूचना तत्काल भेजी जा सकती है। 

रैली निकालकर किया जागरूक 
सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल सफाई कर्मचारियों, समूह की महिलाओं व आशा, आंगनबाड़ी ने बैनर, स्लोगन के जरिए लोगों को मताधिकार का महत्व समझाया। साथ ही सभी से मतदान करने की अपील की। रैली में एडु लीडर ग्रुप के सचिन सिंह,  निशा सिंह,  अरविंद सिंह,  सहायक प्रभारी स्वीप रविंद्र प्रताप यादव आदि रहे।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story