डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं का जाना हाल, बोले, अस्पताल में रहें मुकम्मल सेवाएं, कमी मिली तो होगी कार्रवाई 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें संचारी रोग की रोकथाम को चलाए जाने वाले अभियान व अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा हुई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कमी मिलने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। 


उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत होने वाली सभी प्रक्रियाएं सही ढंग से पूरी की जाएं। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान चलाकर सफाई कराई जाए। परिसर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करें। वहीं बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण का इंतजाम कराया जाए। बोले, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चिकित्सालयों में ओआरएस, जिंक समेत अन्य जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। चिकित्सालयों में सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील होने चाहिए। चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति समय से होनी चाहिए। शासन की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। इस पर अमल होना चाहिए। प्रभारी चिकित्साधिकारी उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बेहतर कार्य करें। दवाओं, उपकरणों तथा स्टाफ आदि की कमी हो तो तत्काल आवश्यक कदम उठाएं। अच्छा काम करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या समेत सभी अस्पतालों के एमओवाईसी व विभागीय अफसर मौजूद रहे। 

दीवार पर अंकित होगा डाक्टर का नाम व मोबाइल नंबर
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पतालों की दीवारों में वहां ड्यूटीरत चिकित्सकों का नाम व मोबाइल नंबर अंकित कराएं। इससे मरीजों को सहूलियत होगी। यदि चिकित्सक से फोन पर संपर्क करना चाहेंगे तो इधर-उधर पूछना नहीं होगा। 

बजट खर्च कर लें विभागाध्यक्ष 
डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर से है। ऐसे में विभागीय अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी लंबित बजट खर्च कर लें। वहीं लंबित भुगतान को जल्द क्लीयर कराया जाए। ताकि बजट सरेंडर न करना पड़े।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story