डीएम ने अफसरों को दिया निर्देश, पंद्रह दिनों के अंदर ग्राम पंचायतों में अनियमितता की जांच करें पूरी, प्रस्तुत करें रिपोर्ट 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। ग्राम पंचायतों की शिकायतों की जांच को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने शिकायतों की जांच की समीक्षा की। जांच टीम के अधिकारियों को पंद्रह दिनों के अंदर लंबित जांच पूरी कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की शिकायतों की जांच जल्द पूरी की जाएं। ताकि भ्रष्टाचार में संलिप्त प्रधानों पर कार्रवाई की जा सके। वहीं ग्राम पंचायतों में विकास को मूर्त रूप दिया जा सके। कहा कि अधिकारी जांच की तिथि का निर्धारण कर इसके बाबत पत्र भेजकर बीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव व शिकायतकर्ता को अवगत कराएं। जांच के दौरान ग्राम पंचायत में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। जांच की प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से पूरी की जाए। इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। कहा कि ग्राम पंचायतों में लंबित जांच पंद्रह दिनों के अंदर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। जांच को बेवजह लंबित रखना उचित नहीं है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, सीवीओ एके वैश्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 


 

ग्राम पंचायतों की होनी है जांच 
बरहनी ब्लाक की चार ग्राम पंचायत, धानापुर दो, नियामताबाद एक, सदर ब्लाक एक, चकिया दो, चहनियां नौ, सकलडीहा आठ, शहाबगंज 14 व नौगढ़ में 12 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में शिकायत की जांच होनी है। इसके लिए जांच टीमों का गठन किया गया है, लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हुई। इस पर जिलाधिकारी ने मातहतों की नकेल कसी। वहीं पंद्रह दिनों के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story