डीएम ने अफसरों संग की बैठक, होली व शब-ए-बारात पर सतर्क निगरानी के दिए निर्देश

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शांति समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व शब-ए-बारात का त्योहार मनाने की अपील की। वहीं अधिकारियों को सफाई व्यवस्था समेत आवश्यक कदम उठाने व सतर्क निगरानी के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत सफाई व पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बेहतर रहे। किसी भी विवादित स्थल पर होलिका दहन न किया जाए। बिजली विभाग, नगर निकाय, जल निगम,  खाद्य व रसद, चिकित्सा विभाग की ओर से जरूरी तैयारी कर ली जाए। इसमें किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हमेशा चक्रमण करती रहे। वहीं संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल व अधिकारियों को तैनात किया जाए। उन्होंने आबकारी आधिकारी को निर्देशित किया कि शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाए। मिलावटी शराब की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कहा कि होली के दिन जिले की समस्त देसी, अंग्रेजी शराब, बीयर की दुकान व माडल शाप्स बंद रहेंगे। अवांछनीय तत्वों के बारे में सूचनाएं इकट्ठा करें। त्योहार में खल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम उमेश मिश्रा,  एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी और संभ्रांतजन मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story