डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की जानी प्रगति, लापरवाही पर एक्सईएन आरईएस के खिलाफ शासन को पत्र भेजने का दिया निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान लंबित परियोजनाओं के तेजी से पूर्ण कराने पर जोर दिया। उन्होंने लगातार बैठकों से गायब रहने और विभागीय कार्यों में उदासीनता पर एक्सईएन आरईएस के खिलाफ शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, लेकिन विकास कार्यों को गति नहीं मिल पा रही है। राजदारी देवदरी में पर्यटन विकास की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत पाई गई। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय गोलाबाद नौगढ़ के अनावासीय भवन का काम अभी तक मात्र ७५ फीसद ही पूरा हुआ है। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर चकिया में ट्रांजिट हास्टल निर्माण का काम महज 40 फीसद पूरा हुआ है। फिरोजपुर चकिया में राजकीय आईटीआई भवन के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाई गई। चंदासी कोयला मंडी में सड़क चौड़ीकरण के कार्य को रफ्तार नहीं मिल रही। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकतर कार्यों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। डीएम ने निकास कार्यों की सुस्त रफ्तार पर गहरी नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को शीघ्र काम पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन से उपलब्ध बजट का सदुपयोग कर लिया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैंढी में सोलर पैनल के लगाने का काम शीघ्र पूरा कर लें। आवास विकास विभाग द्वारा बनाए जा रहे अग्निशमन केंद्र के अवशेष कार्यों को प्रत्येक दशा में पांच अप्रैल तक पूर्ण कराया जाए। लेवा-इलिया मार्ग पर निर्माणाधीन सेतु के पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराएं। मंडी परिषद में कराए जाने वाले कार्यों को आगामी माह की 10 तारीख तक हर हाल में पूरा कर लें। कहा कि कार्यदायी संस्थाएं हर माह के आरंभ में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्माणाधीन परियोजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ अधिकारी अजितेंद्र नारायण समेत विभागीय अफसर मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।