डीएम व एसपी ने बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम का लिया जायजा, निगरानी के दिए निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों व कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस दौरान कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों से जानकारी ली। परीक्षा केंद्रों की सतत आनलाइन निगरानी के निर्देश दिए। चेताया कि लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।
डीएम व एसपी शाम के वक्त मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बनाए गए यूपी बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान स्कूलवार विजुअल देखा। कर्मियों से जानकारी ली। कहा कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी करते रहें। यदि किसी भी केंद्र पर संदेहास्पद स्थिति का आभास हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें। ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। इस दौरान डीआईओएस डा. वीपी सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।