डीएम व एसपी ने धर्मगुरुओं संग की मीटिंग, आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
चंदौली। डीएम संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट साझा करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीएम बोले, त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग व आपसी भाईचारा के साथ मनाएं। धर्म स्थलों पर बगैर अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को तत्काल हटवाया जाए। अनुमति लेकर लगाए गए लाउडस्पीकर की ध्वनी केवल परिसर तक ही सीमित रहे। अक्षय तृतीया व ईद पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि जिले में पहले से ही लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर रहते हैं। लोगों में संवेदनशीलता होनी जरुरी है। सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य सूचनाओं एवं किसी व्यक्ति अथवा धर्म के विरुद्ध किसी प्रकार का पोस्ट न प्रसारित करें। ऐसा करने वालों पर पुलिस की नजर है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। धर्मगुरुओं व संभ्रांतजनों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग का भरोसा दिलाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।