कोर्ट ने छेड़खानी के आरोपी को सुनाई तीन साल की सजा, पांच हजार जुर्माना लगाया 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विशेष न्यायाधीश पाक्सो राजेंद्र प्रसाद की अदालत ने किशोरी से छेड़खानी के मामले की शनिवार को सुनवाई करते हुए आरोपी को तीन साल कारावास की सजा सुनाई। साथ ही पांच हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड अदा न करने पर एक माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अभियोजन की तरफ से विशेष अधिवक्ता पास्को शमशेर बहादुर सिंह ने मुकदमे की पैरवी की। 

सोनभद्र जिले के रामपुर थाना में पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि उनकी पंद्रह वर्षीय पुत्री शाम को पशुओं को चारा डाल रही थी। उसी समय गांव निवासी राजू वहां पहुंचा और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगा। उसी समय किशोरी की दादी वहां आ गई। यह देख आरोपी मौके से भाग गया। इस संबंध में सात जुलाई 2014 को आरोपी राजू के विरुद्ध रामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान घटना चकरघट्टा थाना क्षेत्र की निकली। उप महानिरीक्षक विंध्याचल के आदेश पर चकरघट्टा थाने को विवेचना सौंप दी गई। मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पाक्सो की अदालत में चल रही थी। इसमें आरोपी दोषी पाया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story