शीशी व कागज के पैकेट में अब बिकेगी देसी शराब, बंद होगा मिलावटखोरी का खेल 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। देसी शराब अब शीशी व कागज के पैकेट में बिकेगी। शासन ने आबकारी नीति में बदलाव करते हुए गाइडलाइन जारी कर दी है। नई पहल से शराब में मिलावटखोरी का खेल रुकेगा। वहीं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। दरअसल, लाख सख्ती के बावजूद प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में देसी शराब को शीशी व कागज के पैकेट (टेट्रा पैक) में बेचने का निर्णय लिया गया है। मिलावटखोरों के लिए इसकी सील तोड़कर शराब में मिलावट करना आसान नहीं होगा। जल्द ही आबकारी दुकानों में शीशी व पैकेट वाली शराब की खेप पहुंच जाएगी। आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नई नीति के अनुसार देसी शराब कांच की शीशी और टेट्रा में मिलेगी। इसकी पैकिंग तैयार हो रही है। कुछ दिनों बाद आपूर्ति शुरू हो जाएगी। 


प्लास्टिक की बोतल में मिलावट करना था आसान 
पहले देसी शराब प्लास्टिक की बोतल में बिकती थी। इसकी सील तोड़कर मिलावट करना आसान था। अवैध शराब का धंधा करने वाले तस्कर बोतलों की व्यवस्था बड़ी आसानी से कर लेते थे। प्लास्टिक की बोतलों में मिलावटी शराब भरकर क्यूआर कोड आदि चस्पा कर बेची जाती थी। वहीं दुकानदार भी मिलावटखोरी करते थे। नई व्यवस्था से मिलावटखोरी पर रोक लगेगी। 


पकड़ी थी अवैध शराब फैक्ट्री
फरवरी में आजमगढ़ में जहरीरी शराब के सेवन से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हाल ही में आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने जिले के सकलडीहा तहसील के विशुनपुरा गांव में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी थी। यहां मिलावटी शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की थी। 

पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
नई आबकारी नीति से मिलावटखोरी का धंधा रुकेगा। वहीं कांच की शीशी में शराब की पैकिंग से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को भी बल मिलेगा। प्लास्टिक की शीशियों को जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story